वेज मोमोज़ रेसिपी (Momos Recipe in Hindi): हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही स्वादिस्ट मोमोज़ रेसिपी (Momos Recipe in Hindi) ले कर आये है, जो बनाने में भी बहुत ही आसान है.
मोमोज़ (Momos) को भाप में पकाकर बनाया जाता है, इस लिए ये हेल्दी और खाने में हल्का होता है.मोमोज़ (Momos Recipe in Hindi) तिब्बत डिश है, लेकिन यह स्वादिस्ट होने के कारण इंडिया में भी फेमस हो गयी है.
वेज मोमोज़ (Momos Recipe) मिश्र सब्जियों से भरे हुए पोटली के आकार के गोले होते है, जिसे भाप में पकाकर या तेल में तलकर बनाया जाता है.आप मोमोज़ रेसिपी (Momos in Hindi) को घर पर भी आसानी से बना सकते है.
मोमो (Veg Momos) जल्दी पचने वाला पौस्टिक खाना है.तो आइये सीखिए हमारी सरल और स्वादिस्ट मोमोज़ रेसिपी/मोमोज़ (Momos Recipe in Hindi) कैसे बनाते है.
MOMOS RECIPE: MOMOS RECIPE IN HINDI
![Veg Momos Veg Momos](https://2.bp.blogspot.com/-Uju55IwBJ1k/Wgu12u5ag5I/AAAAAAAABI0/-IjDI9JdZ-Q6cyB_3sx-1g2uavsd-JOTgCLcBGAs/s320/VegMomos.jpg)
Serving: 2व्यक्ति (13-14 मोमोज़ ) Cooking Time:20 मिनट
मोमोज़ के लिए आवश्यक सामग्री (Ingredients for Momos Recipe in Hindi)-
आटा के लिए सामग्री (Ingredients)-
- मैदा- 3/4 कप
- तेल- 1 टीस्पून
- नमक- स्वादानुसार
भराई के लिए (Ingredients)-
- तेल- 1 टेबलस्पून
- लहसुन की कलियां- 3-4 बारीक कटी हुई
- अदरक- 1 टीस्पून बारीक कटा हुआ
- गाजर- 1/2 कप बारीक कटी हुई
- पत्ता गोभी- 1/2 कप बारीक कटी हुई
- शिमला मिर्च- 1/4 कप बारीक कटी हुई
- फ्रेंच बीन्स- 1/4 कप बारीक कटी हुई
- हरा प्याज/सादा प्याज- 1/4 कप बारीक कटा हुआ
- सोया सॉस- 1/2-1 टीस्पून
- चिली सॉस- 1 टीस्पून
- काली मिर्च पाउडर- 1/2 टीस्पून
- नमक- स्वादानुसार
विधि(Momos Banane ki Vidhi Hindi me)-
1.सबसे पहले सभी सब्जियों को अच्छे से साफ़ करके जैसे सामग्री की सूची में बताया गया है, बिलकुल वैसे ही तैयार कर लीजिये।
सुझाव: Tips-
- आपके पास जो सब्जियां आसानी से उपलब्ध हो, या आपको जो सब्जियां पसंद हैं, आप उनका उपयोग कर सकते है.
- मोमोज़ को गरम गरम ही परोसिये क्योंकि ठंडा होने के बाद ये स्वादिस्ट नहीं लगते, इनकी बहरी परत सख्त हो जाती है.
- आप मोमोज़ को पकाने के लिए प्रेशर कुकर का उपयोग भी कर सकते है, लेकिन अगर आप मोमोज़ प्रेशर कुकर में पका रहे हैं, तो कुकर की सीटी निकाल दीजिये.
- आप खाना बनाने के लिए इस्तमाल किये जाने वाले बांस के बने बर्तन का उपयोग भी कर सकते है, लेकिन पानी मोमोज़ का छू न पाए.
- मोमोज़(Momos) को तेल में तल कर भी खाया जाता है, मोमोज़ की बाहरी परत खस्ता बनाने के लिए मोमोज़ को तेल में तलिये.
- गरमा-गरम वेज मोमोज़(Veg Momos Recipe in Hindi) को टमाटर मिर्च की चटनी या सॉस के साथ दोपहर नाश्ते में परोसें.
Subscribe Us by Email and Get Free Updates On Hot Topics!
Share:
0 comments:
Post a Comment